लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर आज होगी संसद में चर्चा, PM 10 अगस्त को देंगे जवाब

केंद्र सरकार ने संसद के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा से दिल्ली सर्विस बिल पास करा लिया है। आज यानि मंगलवार से विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। लोकसभा में आज दोपहर 12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी।

आपको बता दें कि, यह चर्चा शाम 7 बजे तक चलेगी। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी चर्चा की शुरूआत कर सकते है। वहीं, 10 अगस्त को पीएम मोदी अविश्वास प्रस्ताव का जवाब देंगे।