दिल्ली सेवा बिल राज्यसभा में भी पास, समर्थन में 131 विरोध में 102 वोट पड़े

दिल्ली सेवा बिल संसद के दोनों सदन से पास हो गया है। बिल के समर्थन में 131 और विरोध में 102 वोट पड़े। राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के जवाब के बाद उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने सोमवार रात 10 बजे इस पर वोटिंग शुरू कराई।

बता दें कि, ऑटोमैटिक मशीन खराब होने के कारण वोटिंग के लिए पर्ची का इस्तेमाल किया गया। बिल के समर्थन में 131 वोट पड़े, जबकि विपक्ष के खाते में केवल 102 वोट का नंबर ही दर्ज हो पाया। लोकसभा में तीन अगस्त को ध्वनिमत से यह बिल पास हो गया था।

बता दें कि, दोनों सदन से बिल पास होने के बाद अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून बन जाएगा। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, दिल्ली सर्विस बिल पूरी तरह से संविधान की भावना के अनुरूप है।