CAA के नाम पर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहा है विपक्ष- BJP नेता दुष्यंत गौतम

केंद्र सरकार ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर पूरे देश में नागरिकता संशोधन अधिनियम यानी सीएए लागू कर दिया। इस पर बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा कि विपक्ष सीएए के नाम पर ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहा है।

गौतम ने कहा, “इसमें तो हम सबको दे रहे हैं। अल्पसंख्यक में ये नहीं है भाई कि क्या उसमें ईसाई नहीं है, बौद्ध नहीं है क्या, सभी लोग हैं, अन्य देशों में जो अल्पसंख्यक हैं। उन्हें (विपक्ष) पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से क्या प्यार है? उन्हें वहां रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को नागरिकता देने में समस्या क्यों है? तो मुझे लगता है वे ध्रुवीकरण और आपत्ति जताने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वे (विपक्ष) चाहते तो इस मुद्दे को संसद में उठा सकते थे। आपने वोट दिया तभी ये पारित हुआ है।

ये पूछे जाने पर कि क्या एनआरसी भारत को हिंदू राष्ट्र बना देगा, गौतम ने कहा कि सीएए नागरिकता देगा, छीनेगा नहीं। गौतम ने कहा कि विपक्ष की प्राथमिकता देश नहीं बल्कि मुस्लिम वोट पाना है।