ऊना: गोबिंद सागर झील में आज से वाटर स्पोर्ट्स का आगाज, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे शुभारंभ

हिमाचल के ऊना जिले के अंदरौली में स्थित गोबिंद सागर झील में आज से 22वीं अखिल भारतीय वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है। इस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में 460 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे।

ऊना डीजीपी संजय कुंडू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 19 विभिन्न राज्यों और केंद्र पुलिस बलों के 460 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। 10 टीमों में महिलाएं भी भाग लें रही हैं। आगे बात करते हुए उन्होंने बताया इस इस प्रतियोगिता की थीम आइए हिमाचल के पानी का अनुभव करें रखा गया है। उन्होंने बताया कि देशभर के प्रतिभागी दिन में जहां खेल में अपना हुनर दिखाएंगे। वहीं रात्रि के दौरान समूर स्थित कलाकेंद्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसमें प्रदेेश की संस्कृति से प्रतिभागियों को रूबरू करवाया जाएगा।

बता दें कि इस वाटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के दौरान 5 मार्च को लोक निर्माण विभाग और युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी शामिल होंगे।