पलवल से दिल्ली आने-जाने के लिए फिर शुरू हुईं 4 लोकल ट्रेन, कोसीकलां आने-जाने वाले यात्रियों को करना पड़ेगा इंतजार

पलवल से नई दिल्ली आने जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशी की खबर है। पलवल से नई दिल्ली और नई दिल्ली से पलवल आने-जाने वाली बंद की गई 6 लोकल ट्रेनों में से 4 लोकल ट्रेनों की सेवा दोबारा से बहाल कर दी गई है जिससे बल्लभगढ़, फरीदाबाद, तुगलकाबाद, ओखला होते हुए नई दिल्ली आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। बता दें कि रेलवे कोहरे के कारण हर साल कुछ EMU (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) और एक्सप्रेस ट्रेन रद्द करता है।

जहां पलवल आने-जाने वाले रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है तो वहीं नई दिल्ली से फरीदाबाद पलवल होते हुए कोसीकलां तक आने जाने वाले रेल यात्रियों को अभी 1 महीने का इंतजार और करना पड़ेगा। कोसीकलां तक जाने वाली दो ट्रेन 24 मार्च तक कैंसल की गई हैं। रेलवे का कहना है कि इसका कारण निजामुद्दीन, तुगलकाबाद स्टेशन के बीच अप और डाउन लाइनों का मेंटिनेंस का काम होना है। इस रेलवे लाइन पर दोबारा से लोकल ट्रेनों के परिचालन से सबसे अधिक फायदा नौकरी पेशा और व्यपारी वर्ग को होगा बता दें कि पलवल और कोसीकलां से रोजाना हजारों यात्री सफर करते हैं जिसमें व्यपारी वर्ग और नौकरी पेशा लोग शामिल हैं।