आज के ही दिन महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा

आज के ही दिन महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को कहा था अलविदा

आज ही वो दिन है जब भारत के एक सफल कप्तान ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. दिन था 30 दिसंबर साल था 2014 जब माही ने टेस्ट क्रिकेट को छोड़ने का फैसला लिया था. इस फैसले के बाद हर कोई हैरान था. किसी को यह नहीं पता था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी मैच होगा. फैन्स और भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही सभी लोग इस बात से हैरान थे.

मेलबर्न में खेला अपना आखिरी टेस्ट

दरअसल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने थी. किसी को अंदाजा नहीं था कि धोनी इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे.इसके बाद आखिरी और सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी में खेला गया. महेंद्र सिंह धोनी की जगह विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-0 से जीता.

महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट करियर

महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की. जिसमें 27 मैचों में जीत मिली. माही की कप्तानी में टीम इंडिया दिसंबर 2009 में नंबर-1 टेस्ट टीम बनी, तकरीबन 18 महीने तक टॉप पर बनी रही. महेंद्र सिंह धोनी बतौर खिलाड़ी 90 टेस्ट खेले. जिसमें 38.09 की एवरेज से 4876 रन बनाए. साथ ही बतौर विकेटकीपर 256 कैच पकड़े और 38 स्टंप किए.