ऑस्कर अवार्ड में अब नही होगी थप्पड़ कांड, क्राइसिस टीम रोकेगी सभी गड़बड़ी

ऑस्कर अवार्ड दुनिया का सबसे मशहूर फिल्म अवार्ड जो सभी फिल्म मेकर की ख्वाहिश होती है फिल्मी कैरियर में एक बार मिल जाए. 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन की घोषणा हो चुकी है. इस बार लॉस एंजेलिस में 13 मार्च को आस्कर सेरेमनी का आयोजन होना है. लेकिन पिछले साल का ऑस्कर सेरेमनी विवादों के कारण काफी चर्चा में रहा था. अमेरिकी एक्टर विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया था. लेकिन इस तरह की घटना दुबारा न हो इसको लेकर एकेडमी अवॉड्स ने सीख लेकर एक कमिटी बनाई है. कमिटी का नाम है क्राइसिस टीम . एकेडमी ऑफ मोशन पिक्‍चर आर्ट्स एंड साइंसेज के सीईओ बिल क्रैमर ने इसकी पुष्‍ट‍ि की है और बताया है कि यह टीम 2023 के ऑस्‍कर सेरेमनी में और आगे आने वाले वर्षों में किसी भी रीयल-टाइम इमरजेंसी से निपटने का काम करेगी।बिल क्रैमर ने बताया किAcademy Awards अथॉरिटी ने क्राइसिस टीम बनाने का यह फैसला Oscars-2022 में विल स्मिथ और क्रिस रॉक वाली घटना को देखते हुए लिया है। इस टीम का मकसद अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान किसी भी विवादि‍त हादसे से बचना और इसे मैनेज करना होगा। क्रैमर ने ‘टाइम्स मैग्जीन’ से बातचीत में कहा, ‘हमारे पास अब एक क्राइसिस टीम है। हमें पूरी उम्मीद है कि अब यदि सेरेमनी के दौरान कोई भी ऐसी चीज होती है, जिसका हमें पहले से अंदाजा नहीं है, तो भी हम वैसी परिस्‍थ‍िति के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं। हमने इस बार बहुत कुछ प्लान किया है, जिस पर हमारा ध्‍यान पहले कभी नहीं गया।