Haryana Budget: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया चौथा बजट, जानिए बजट की मुख्य बातें

हरियाण के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री आज चौथा बजट पेश किया. हरियाणा 2023-24 के बजट में 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का प्रस्ताव किया है. जो पिछले वर्ष की तुलना में 11.6% की वृद्धि है। बजट की खास बात ये रही कि इस बार कोई नया टैक्स नहीं लगा है . तो बजट कृषि के लिए क्या क्या है एक एक कर बताते है.

प्रदेश में 500 युवा किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. वहीं चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविधालय, हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, जींद और सिरसा जिले के मंगियाना में प्राकृतिक खेती के प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा. तो 20 हजार एकड़ में प्रकृतिक खेती का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही 1 लाख एकड़ से अधिक क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन मूंग की खेती करने का लक्ष्य है. और ढैचा की खेती के लिए सरकार 720 रुपये प्रति एकड़ की दर से 80 प्रतिशत वहन करेगी.

सिंचाई एवं जल संसाधन

खेती के अलावां सिंचाई के लिए भी बजट में कई घोषणाऐं हुई है. प्रदेश में 4000 ऑन-फार्म वाटर टैंक बनाए जाएंगें. वहीं पानी के कमी वाले खंडों के गांव में 1,000 पोजीमीटर अटल भूजल योजना के तहत स्थापित किया जाएगा . साथ ही ढाई लाख एकड़ खेती योग्य कमांड क्षेत्र को सूक्ष्म सिंचाई के तहत लाया जाएगा. तो सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से गन्ने की खेती के तहत 2 लाख एकड़ क्षेत्र को कवर किया जाएगा. वहीं ‘पी.एम.- कुसुम’ योजना के तहत 70,000 नये सौर-पंप स्थापित किए जाएंगे तो दो हजार रिचार्ज वाले बोरबेल और छत पर वर्षा जल संचयन संरचनाओं का निर्माण किया होगा. साथ ही सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर निर्माण के लिए भी बजट में 101 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.