PM की शपथ तक दिल्ली में नीतीश कुमार JDU सांसदों के साथ करेंगे बैठक, रणनीति पर होगी चर्चा

लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार बनाने की तैयारियों में जुट गई है। एनडीए ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है कयास लगाए जा रहे हैं कि अब नरेंद्र मोदी आठ जून को तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे।

वहीं जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की शपथ तक बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नीतीश कुमार दिल्ली में ही रहेंगे और वह यहां जेडीयू के सांसदों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

बता दें कि नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को इस बार लोकसभा चुनाव में 12 सीटें मिली हैं जिसके बाद एनडीए की तीसरी पारी में अहम रोल निभा रहे हैं।