चुनावी बॉन्ड पर पहली बार बोले नितिन गडकरी, कहा बिना पैसे नहीं चलती राजनीतिक पार्टी

चुनावी बॉन्ड पर पहली बार बोले नितिन गडकरी, कहा बिना पैसे नहीं चलती राजनीतिक पार्टी

चुनावी बॉन्ड पर छिड़े घमासान के बीच मोदी सरकार के सबसे मुखर मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिना पैसे के राजनीतिक पार्टी चलाना संभव नहीं है।

साथ ही उन्होंने इस मामले पर सभी राजनीतिक दलों को एकसाथ बैठकर विचार विमर्श करने की सलाह दी है। उन्होंने चुनावी बॉन्ड पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि इसे लाने के पीछे हमारी मंशा अच्छी थी।

बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द कर दी थी। इसके अलावा कोर्ट ने एसबीआई को चुनावी बॉन्ड से जुड़ी सारी जानकारियां भी सार्वजनिक करने का आदेश दिया था।

जारी हुए लिस्ट में सबसे अधिक भाजपा को बॉन्ड के माध्यम से पैसा दिया गया था। इसके अलावा टीएमसी, कांग्रेस को बॉन्ड के माध्यम से मोटा चंदा मिला था। हालांकि, सरकार ने हमेसा से चुनावी बॉन्ड को लाने के पीछे अच्छी मंशा बताई है।