Cash For Query मामले में महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर CBI की रेड

Cash For Query मामले में महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर CBI की रेड

Cash For Query मामले में TMC नेता महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर सीबीआई ने रेड की है. बता दें कि लोकपाल ने मंगलवार को सीबीआई को ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों के सभी पहलुओं की जांच करने का आदेश दिया था.

बता दें कि लोकपाल ने 15 मार्च को सीबीआई से आरोपों की जांच करने और छह महीने के भीतर एक रिपोर्ट सौंपने को कहा था. इसके साथ ही सीबीआई को हर महीने जांच की स्थिति के बारे में आवधिक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भी कहा गया था.

सच्चाई के लिए जांच होनी जरूरी

लोकपाल ने अपने आदेश में कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद संपूर्ण सामग्री के सावधानीपूर्वक मूल्यांकन और विचार के बाद, इस तथ्य के बारे में कोई संदेह नहीं रह गया है कि प्रतिवादी लोक सेवक (आरपीएस) के खिलाफ लगाए गए आरोप, जिनमें से अधिकांश ठोस सबूतों द्वारा समर्थित हैं, बेहद गंभीर प्रकृति के हैं.

इसलिए हमारी सुविचारित राय में सच्चाई स्थापित करने के लिए एक गहरी जांच की आवश्यकता है.वहींं, इसी मामले में मोइत्रा को पिछले साल दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था, जब सदन ने अपनी आचार समिति की रिपोर्ट को अपनाया था. जिसमें कैश फॉर क्वेरी मामले में उनके खिलाफ आरोपों का दोषी ठहराया गया था.