Tejas की दीवानी हुई दुनिया, इन तीन देशों ने भारत से मांगा ये फाइटर जेट

Tejas की दीवानी हुई दुनिया, इन तीन देशों ने भारत से मांगा ये फाइटर जेट

Tejas : भारत के द्वारा बनाए गए तेजस फाइटर जेट्स की डिमांड दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है. मिस्र, नाइजीरिया, फिलिपींस के बाद अर्जेंटीना ने भारत से लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस खरीदने की मंशा जताई है. लेकिन आखिर तेजस में ऐसा क्या है जो दुनिया इसकी दिवानी होती जा रही है.

आकार में छोटा है Tejas

तेजस आकार में छोटा होने की वजह से दुनिया का कोई भी रडार सिस्टम इसे फाइटर जेट की श्रेणी में रखता ही नहीं है. इसलिए यह पकड़ में नहीं आता. इसके साथ ही बहुत से ऐसी इस फाइटर जेट की खासियत हैं. जिनके कारण यह दुनिया में पसंद किया जा रहा है.

ये है इस फाइटर जेट की खासियत

इसमें आठ हार्डप्वाइंट्स हैं. यानी आठ अलग-अलग तरह के हथियार लगा सकते हैं. इसमें S-8 रॉकेट्स के पॉड्स लगा सकते हैं. साथ ही हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी इसमें लग सकती है. तेजस में ऐसे-ऐसे हथियार हैं कि तेजस हमला करे तो दुश्मन की हालत पस्त होनी तय है. और यही वजह है कि ये कई देशों के द्वारा पसंद किया जा रहा है.