इंदौर में हुआ ‘खेला’, नोटा ने बनाया रिकॉर्ड और देश में सबसे ज्यादा वोट

इंदौर में हुआ 'खेला', नोटा ने बनाया रिकॉर्ड और देश में सबसे ज्यादा वोट

लोकसभा की 543 सीटों पर आज मतगणना जारी है। आज 51 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों की किस्मत का फ़ैसला होगा तो वहीं इंदौर में लोकसभा चुनाव काउंटिंग के दिन आज एक साथ तीन रिकॉर्ड बन गए हैं। बीजेपी का सबसे ज्यादा वोट पाने का, देश में बड़ी जीत हासिल करने और NOTA का देश में सबसे वोट पाने का।

नोटा को पड़े 90 हजार से अधिक वोट

दरअसल इंदौर के मतदाताओं ने ‘नोटा’ पर बटन दबाकर नया रिकॉर्ड बना दिया है। जानकारी के अनुसार अब तक हुई वोटों की गिनती में 90 हजार से अधिक वोट ‘नोटा’ को गए हैं। इंदौर लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी शंकर लालवानी भारी बढ़त बनाए हुए हैं। यहां उनका मुख्य मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी से था, लेकिन वह ऐन वक्त पर बीजेपी में शामिल हो गए। वहीं, कांग्रेस ने अक्षय कांति बम को टिकट दिया था, लेकिन नाम वापसी लेने के अंतिम दिन अक्षय कांति बम कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। उधर, बसपा ने यहां से संजय सोलंकी को टिकट दिया लेकिन बीजेपी के गढ़ इन्दौर में वे कोई चुनौती नहीं दे पाए हैं।