दिल्ली में NCP कार्यकारिणी की बैठक, शरद पवार पार्टी नेताओं से करेंगे मंथन

महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में देश के विभिन्न हिस्सों से पार्टी के नेताओं को एकजुट करने की कोशिश करेंगे.

आपको बता दें कि एनसीपी पर कब्जे के लिए शक्ति परीक्षण में अजित पवार ने बढ़त हासिल की है. दो जुलाई को एनसीपी दो फाड़ होने के बाद बुधवार को दोनों गुटों ने अपनी ताकत दिखाने के लिए अलग-अलग बैठकें की.

अजित गुट की बैठक में एनसीपी के कुल 53 में से 32 विधायक शामिल हुए. वहीं, शरद पवार गुट की बैठक में 16 विधायक, 3 विधान परिषद सदस्य और चार सांसद शामिल हुए थे.