National Herald Case :खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर सोनिया गांधी ने मांगी और मोहलत, ED ने अनुरोध किया स्वीकार

sonia-gandhi

नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ टालने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। बता दें कि सोनिया गांधी से 23 जून को पूछताछ होनी थी।

ईडी ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया है, अब उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए नई तारीख दी जाएगी। ईडी आने वाले दिनों में कांग्रेस अध्यक्ष को अगला समन तय करेगी।

सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी की तरफ से एक पत्र ईडी मुख्यालय को मिला है। जिसमें उनके स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 23 जून को ईडी मुख्यालय में पेश होने से छूट मांगी गई है।

सूत्रों का दावा है कि पत्र में यह भी बताया गया है कि पिछले दिनों ही वे अस्पताल से लौटी हैं और डॉक्टर ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने को कहा है। वह जांच में पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय में पेश नहीं हो सकती। वहीं, सोनिया गांधी के इस पत्र पर प्रवर्तन निदेशालय मुख्यालय ने सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है।