Sangrur By-Election : संगरूर सीट पर उपचुनाव आज, करीब 15 लाख मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

voting

संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए आज मतदान होगा. मतदान सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगा। संगरूर लोकसभा क्षेत्र में 1766 पोलिंग स्टेशनों पर 15,69,240 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

इनमे करीब 8 लाख 30 हजार पुरुष और 7 लाख 39 हजार महिलाएं वोटर है। चुनाव प्रक्रिया में करीब 7 हजार अधिकारियो और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। इस बीच हर पोलिंग स्टेशन पर दो बैलेट यूनिट, एक काउंटिंग यूनिट और एक वीवीपैट मौजूद रहेगी।

बता दें कि सीएम भगवंत मान ने संगरूर संसदीय सीट छोड़ दी थी। करीब तीन माह पहले प्रचंड जीत के साथ पंजाब की सत्ता पर काबिज हुई आम आदमी पार्टी के लिए संगरूर लोकसभा उपचुनाव कड़ी चुनौती है ।