नफे सिंह राठी हत्याकांड : परिजनों का अंतिम संस्कार से इनकार, बोले – पहले आरोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस

नफे सिंह राठी हत्याकांड : परिजनों का अंतिम संस्कार से इनकार, बोले - पहले आरोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस

नफे सिंह राठी हत्याकांड : हरियाणा के बहादुरगढ़ में आईएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की 25 फरवरी यानी रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड को पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की तरह ही अंजाम दिया गया. वहीं, अब इसे लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालियां निशान खड़े हो रहे है तो वहीं विपक्ष लगातार हरियाणा सरकार पर हमलावर है.

सफेद रंग की आई-10 में आए थे हत्यारे

बता दें, कि नफे सिंह राठी अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी में सवार होकर बहादुरगढ़ की तरफ आ रहे थे. इस दौरान सफेद रंग की आई-10 गाड़ी में सवार पांच बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक नरेश कौशिक समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं पांच अन्य पर भी केस दर्ज किया गया है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अंतिम संस्कार

वहीं, नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा कि पिता का अंतिम संस्कार तब तक नहीं करेंगे. जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती है. वहीं, परिजनों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है. जितेंद्र राठी ने कहा कि हम पुलिस और प्रशासन से सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हैं. मेरे पिता 5 साल से सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं. सीआईडी से लगातार इनपुट मिल रहे थे, मेरे पिता सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाते रहे और यही कारण है कि उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.