हत्याकांड के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत 4 दिन बढ़ी, कपड़े खरीदने के लिए आफताब ने मांगा अपना डेबिट और क्रेडिट कार्ड

दिल्ली की एक अदालत ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के टुकड़े करने के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को चार दिन के लिए बढ़ा दी। अब आफताब को 10 जनवरी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं इसके साथ ही आफताब के वकील ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल करते हुए मांग की है कि आफताब के डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी किये जाएं। आवेदन में कहा गया है कि पूनावाला जेल के अंदर कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है और उसके पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं। इसमें कहा गया है कि ऐसे में रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ गर्म कपड़ों को खरीदने के लिए पैसों की तत्काल जरूरत है। आवेदन में कहा गया है, ‘आरोपी के बैंक खातों में कुछ पैसे है और आरोपी के डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड पुलिस अधिकारियों के पास पड़े हैं। वहीं इससे पहले श्रद्धा मर्डर केस में माइटोकॉन्ड्रियल DNA की रिपोर्ट दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई है। रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर से जंगल में मिले बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है।