बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP-3 का तीसरा चरण दिल्ली में फिर लागू

दिल्ली NCR में सासों का संकट बना हुआ है। दिल्ली की जहरीली हवा को देखते हुए एक बार फिर ग्रेप-3 के प्रतिबंध लगाए गए है। आपको बताए केंद्रीय वायु गुणवत्ता पैनल ने यह फैसला दिल्ली-एनसीआर में AQI में हुई बढ़ोतरी को देखते हुए लिया है। दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शुक्रवार को 400 पर रहा जो गंभीर श्रेणी से एक पायदान नीचे है। ग्रैप पर एक समीक्षा बैठक में समिति ने कहा कि खराब मौसम की स्थिति के कारण आने वाले दिनों में एक्यूआई के और खराब होने की संभावना है।

इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में सुधार के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग ने 4 जनवरी को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के तीसरे चरण के तहत गैर जरूरी निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर रोक समेत लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का निर्देश दिया था।