MS धोनी फिर से संभालेंगे CSK की कमान, MI में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पंड्या

IPL फ्रेंचाइजी कंपनियों ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 सीजन के लिए अपने रिटेन और रिलीज्ड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है बता दें कि रविवार को खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने के लिए आखिरी तारीख थी। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी खुश खबरी सामने आई है।

भारतीय क्रिकेट टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार कप्तान मिस्टर कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर ना केवल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे बल्कि वह बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स की कमान भी संभालेंगे।

तो वहीं भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस बार गुजरात टाइटंस की जगह मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माना ऐसा जा रहा है कि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच ऑल कैश डील साइन हुआ है और दो-तीन दिन में पंड्या को लेकर ऐलान हो सकता है। हालांकि, BCCI ने अब तक इस डील पर मुहर नहीं लगाई है।

लीग की 10 फ्रेंचाइजी में कुल 173 खिलाड़ी रिटेन किए है। जबकि 89 प्लेयर्स रिलीज किए। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 12 खिलाड़ी और पंजाब किंग्स ने सबसे कम 5 खिलाड़ियों को रिलीज किया।

गौरतलब हो कि इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स और जो रूट पहले ही खेलने से मना कर चुके हैं वह दोनों इस सीजन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

बता दें कि रिलीज्ड किए गए सभी खिलाड़ियों को 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन में उतरना पड़ेगा।