हरियाणा में आज होगी बारिश, पंजाब के भी इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार

हरियाणा में आज होगी बारिश, पंजाब के भी इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार

हरियाणा और पंजाब के लोगों को प्रदूषण से आज राहत मिल सकती है. आज दोनों राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. जिससे ठंड में भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों में सुबह के समय धुंध देखने को मिल रही है. दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल है. जिससे दिन में भी ठंड का एहसास होने लगा है.

हरियाणा में आज बरसेंगे बादल

हरियाणा की बात करें तो कल यानी रविवार शाम को कई जिलों में बादल छाए रहे. वहीं, आज सोमवार सुबह भी बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने सोमवार को बारिश की संभावना भी जताई है. इसके साथ ही 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. जिससे ठंड बढ़ेगी.प्रदूषण से राहत भी मिल सकती है.

पंजाब में भी होगी बारिश

पंजाब की बात करें तो आज प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के आज 27 नवंबर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से पश्चिमी मालवा में आते फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा व बठिंडा को छोड़कर पंजाब के सभी जिलों में बूंदाबांदी व हल्की वर्षा की संभावना है.