फिल्मी सितारे, साधु-संत सहित 7 हज़ार से अधिक लोगों ने किए रामलला के दर्शन

फिल्मी सितारे, साधु-संत सहित 7 हज़ार से अधिक लोगों ने किया रामलला के दर्शन

रामलला लंबे समय के इंतज़ार के बाद आखिरकार अपने भव्य व दिव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं. इस मौके पर देशभर से करीब 7 हज़ार से अधिक लोग अयोध्या पहुंचे थे. इसमें देश के अलग-अलग हिस्सें से आये साधु संत थे. तो वहीं, अलग-अलग क्षेत्रों में अगुवाई करने वाले लोग भी प्राणप्रतिष्ठा का हिस्सा बने.

इन लोगों को मिला था निमंत्रण

समारोह के लिए 258 जज-वकीलों और कानून के जानकारों को निमंत्रण दिया था. इसके अलावा 30 वैज्ञानिकों, रक्षा मामलों से जुड़े 44 अफसरों को, 15 कलाकारों को, 50 शिक्षाविदों को, 16 साहित्यकारों को, 93 खिलाड़ियों को, 7 डॉक्टरों को, 30 प्रशासनिक अधिकारियों को, मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े करीब 164 लोगों को, आर्कियोलॉजिस्ट के 5 लोगों को,

880 उद्योगपतियों को, 45 आर्थिक विशेषज्ञों को, राजनीतिक दलों के 48 नेताओं को, संघ और वीएचपी से जुड़े 106 नेताओं को, श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट से जुड़े 15 लोगों को, 92 एनआरआई को, 45 राजनीतिक कार्य़कर्ताओं को, 400 श्रमिकों को, कार सेवकों के परिवार से 50 लोगों को व 4000 साधुओं और महात्माओं को निमंत्रण भेजा गया था. इनमें से अधिकत्तर लोग इस समारोह में शामिल हुए.

ये लोग हुए शामिल

मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, रतन टाटा, कुमार मंगलम बिड़ला, एन चंद्रशेखरन, अनिल अग्रवाल और एनआर नारायण मूर्ति जैसे दिग्गज उद्योगपति इस मौके पर मौजूद रहे. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर भी कार्यक्रम का हिस्सा बनें. फिल्मी दुनिया के भी कई सितारे राम के दरबार मे पहुंचे. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, हेमा मालिनी, माधुरी दीक्षित, कंगना रनौत, आशा भोसले, अरुण गोविल, नितीश भारद्वाज, मधुर भंडारकर, प्रसून जोशी,

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर रामलला के प्राणप्रतिष्ठा में शामिल हुए. इसके अलावा रामनगरी में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद, मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, योग गुरु बाबा रामदेव, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री और युग पुरुष परमानंद भी मौजूद रहे. बता दें, विपक्ष के कई नेताओं को भी इस कार्यक्रम का आमंत्रण दिया गया था. लेकिन सबने आमंत्रण ठुकरा दिया. रामलला के प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या सहित पूरे देश में उमंग का माहौल है।. आज इस सुअवसर पर देशभर में दीवाली भी मनाई जाएगी.