प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले PM मोदी, अब हमारे राम टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे

प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले PM मोदी, अब हमारे राम टेंट में नहीं रहेंगे, वे अब दिव्य मंदिर में रहेंगे

प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे राम आ गए हैं. सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, तपस्या के बाद हमारे राम आ गए हैं. इस शुभ घड़ी में समस्त देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई. धैर्य से ही हमें यह धरोहर मिली है. भगवान श्री राम का मंदिर मिला है. आज से हजार साल बाद भी लोग इस पल को याद करेंगे.

राम आग नहीं राम ऊर्जा हैं

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग कहते थे कि राम मंदिर बना तो आग लग जाएगी. राम मंदिर किसी आग को नहीं, ऊर्जा को जन्म दे रहा है. ये समन्वय, उज्ज्वल भविष्य के पथ पर बढ़ने की प्रेरणा लेकर आया है. राम आग नहीं, ऊर्जा हैं. राम विवाद नहीं, राम समाधान हैं. राम सिर्फ हमारे नहीं, सबके हैं. राम वर्तमान ही नहीं अनंत काल भी है.

अब भव्य मंदिर में रहेंगे रामलला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,’हमारे रामलला अब टेंट में नही रहेंगे. अब रामलला दिव्य मंदिर में रहेंगे. मुझे विश्वास है, प्रभु राम हमें जरूर क्षमा करेंगे. आज हमारे राम आ गए हैं. आज हमें श्रीराम का मंदिर मिला है. गुलामी की मानसिकता को तोड़कर राष्ट्र उठ खड़ा हुआ है. ये समय सामान्य नहीं है. लंबे वियोग से जो विपत्ति आई थी, वो खत्म हो चुकी है.