कोरोना को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, सभी पॉजिटिव मामलों की होगी Genome sequencing

चीन में कोरोना से मचे हाहाकार के बीच केंद्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को पत्र लिख देश में कोरोना के सभी पॉजिटिव मामलों की जीनोम सिक्वेंसिंग करने को कहा है।

आपको बताए चीन में जीरो कोविड पॉलिसी में ढील देते ही लाखों लोगों के कोरोना संक्रमित होने और लाखों की मौतें होने की आशंका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है, क्योंकि मरीजों व मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बीजिंग में श्मशानों में 24 घंटे अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग 2000 तक पहुंच गई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि चीन में कोरोना केस दिनों नहीं, बल्कि घंटों में दोगुने हो रहे हैं।

बता दें केंद्र सरकार का कहना है कि जापान, अमेरिका, कोरिया रिपब्लिक, ब्राजील और चीन में कोरोना के मामलों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में जरूरी है कि देश में सामने आ रहे कोरोना के पॉजिटिव केसों की जीनोम सिक्वेसिंग कराई जानी चाहिए। इससे कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में समय से जानकारी मिल सकेगी। वहीं बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 112 नए मामले सामने आए हैं। नए केस आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,76,199 पर पहुंच गई है।