Modi सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले दिया ये बड़ा तोहफा, कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देने का एलान किया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को गैर-उत्पादकता से जुड़े बोनस यानी नॉन-प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Adhoc Bonus) को मंजूरी दे दी है। इसके लिए वित्त मंत्रालय की ओर से मंगलवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 2022-23 के लिए इस बोनस की गणना के लिए अधिकतम सीमा 7,000 रुपये तय की गई है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले ग्रुप बी और ग्रुप C में आने वाले अराजपत्रित कर्मचारियों (Non-Gazetted Employees) को भी बोनस मिलता है इसके अलावा Adhoc Bonus का फायदा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (Paramilitary Forces) के कर्मचारियों और आर्म्ड फोर्सेस को भी दिया जाता है इस बोनस में 30 दिन की सैलरी के बराबर पैसा मिलता।