मिशन- 2024 को लेकर NDA की तैयारी, NDA के सभी सांसदों से PM मोदी करेंगे सीधा संवाद

मिशन-2024 को लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) गठबंधन ने अपनी तैयारियों को और भी पुख्ता कर लिया है। सूत्रों के अनुसार 2024 में अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एनडीए ने एक बड़ा प्लान तैयार किया है।

बताया जा रहा है कि गठबंधन में शामिल दलों को 348 सांसदों के अलग-अलग ग्रुप बनाए गए है। इन ग्रुप के साथ पीएम मोदी हर रोज बैठक लेंगे। सांसदों के 10 ग्रुप में बांटा गया है। सांसदों के ग्रुप के साथ पीएम की बैठकें जल्द शुरू होगी।

वहीं, ये भी कयास लगाए जा रहे है कि पहली बैठक यूपी में होगी। पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इन बैठकों में शामिल होंगे। तीनों नेता सांसदों के साथ चर्चा करेंगे और उनके क्षेत्रों की समस्याएं और विकास कार्यों का फीडबैक भी लेंगे। इस बीच सांसदों से अपने कामकाज पर रिर्पोट तैयार करने के लिए कहा गया है।