Miss Universe बनी Sheynnis Palacios, ताज पहन हुईं भावुक

Miss Universe बनी Sheynnis Palacios, ताज पहन हुईं भावुक

Miss Universe: दुनिया को नई मिस यूनिवर्स मिल गई है. इस बार 72वें मिस यूनिवर्स का आयोजन किया गया था. जिसकी विनर निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस (Sheynnis Palacios) के रूप में दुनिया को मिल गई है. उन्होंने दुनियाभर की सुंदरियों की पीछे छोड़कर ये ताज अपने नाम किया है.

84 देशों की सुंदरियों को छोड़ा पीछे

बतां दे कि इस बार 84 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें शेन्निस पालसियोस ने खिताब को जीता है. जिसके बाद वे काफी इमोशनल भी नजर आई. जिसके चलते उनकी आंखों से आंसू भी आ गए. खास बात यह रही कि मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली शेन्निस पलासियोस निकारागुआ की पहली महिला हैं.

थाईलैंड और आस्ट्रेलिया ने टाप तीन में बनाई जगह

बता दें कि निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस के साथ थाईलैंड और ऑस्ट्रेलिया की सुंदरियों ने टाप तीन में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही हैं. थाईलैंड की एन्टोनिया पोर्सिल्ड (Anntonia Porsild) फर्स्ट रनर-अप रहीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की मोरया विल्सन (Moraya Wilson) के सिर सेकंड रनर-अप रही.