AFCAT 2024: एयरफोर्स में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

AFCAT 2024: एयरफोर्स में ऑफिसर पदों पर निकली भर्ती, जाने कैसे करें आवेदन

AFCAT 2024: यदि आप भी भारतीय वायुसेना में भर्ती होन चाहते हैं तो आपके पास सुनहरा मौका है. क्योंकि वायुसेना ने AFCAT 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार अलग-अलग 317 पदों पर भर्ती की जाएगी. यदि आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in/AFCAT पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर होगी भर्ती

बता दें कि भारतीय वायुसेना ने 317 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगें हैं. इनमें फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल), ग्राउंड ड्यूटी (नॉन टेक्निकल) ब्रांच के पदों पर भर्ती होगी. इसके साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम (फ्लाइंग ब्रांच) के लिए भी आवेदन होंगे.

आवेदन के लिए पात्रता

भारतीय वायुसेना द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अगल-अलग पदों के लिए अलग-अलग पात्रता रखी गई है. यदि आप फ्लाइंग ब्रांच के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आपके 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स विषय के साथ 50 फीसदी होना जरूरी है. वहीं, ग्रेजुएशन 60 फीसदी मार्क्स से पास होनी चाहिए. या बीटेक कम से कम 60 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए.

ग्राउंड ड्यूटी के पदों पर आवेन करने के लिए 12वीं में फिजिक्स व मैथ्स विषयों के साथ 50 फीसदी और इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में 60 फीसदी अंक होना जरुरी है. वहीं,एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए फिजिक्स और मैथ्स विषयों के 60 फीसदी अंक 12वीं में होने चाहिए. इसके साथ किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है. एनसीसी सी सर्टिफिकेट या बी ग्रेड होना जरूरी है.