दिल्ली में बढ़ने लगा पारा, जानिए मौसम विभाग की क्या है भविष्यवाणी?


राजधानी दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में तेजी से पारा बढ़ रहा है। दिन में तेज धूप के कारण मई-जून की गर्मी का एहसास हो रहा है। वहीं, मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल से ही परेशान करने वाली गर्मी शुरू हो जाएगी हालांकि मार्च में इस बार भी तापमान सामान्य से कम रह सकता ह

वहीं, मार्च के आखिर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस तापमान को बढ़ने से रोकेगा। बारिश नहीं होने से अगले चार से पांच दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आसमान साफ रहेगा, अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रहने का अनुमान है। 20 से 24 मार्च तक अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।

बता दें कि, अभी सुबह के समय में मौसम में ठंडक बनी हुई है लेकिन जैसे ही दिन चढ़ने लगता है वैसे-वैसे तापमान में इजाफा होने लगता है। बारिश नहीं होने से अगले चार से पांच दिनों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा।