पंजाब के सरकारी स्कूलों में आज मेगा PTM, सरकारी स्मार्ट स्कूल की PTM में शामिल होंगे CM मान…

पंजाब के एजुकेशन मॉडल को सुविधाजनक और मजबूत बनाने के लिए मान सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी दिशा में समूचे पंजाब के सरकारी स्कूलों में आज मेगा पेरेंट्स-टीचर (PTM) मीटिंग आयोजित की जा रही है। इसमें स्कूल टीचर स्टूडेंट्स के परिजनों से बातचीत करेंगे, ताकि छात्रों की स्टडी बारे गहनता से मंथन कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने की ओर कदम बढ़ाए जा सकें। पंजाब सरकार के अधीन सभी सरकारी कर्मचारियों को भी PTM में जाने के लिए 2 घंटे की छुट्‌टी दी गई है। इससे वह भी अपने बच्चों की स्टडी व उनके पाठ्यक्रम से संबंधित खासियतों, सुधार और अन्य पहलुओं पर टीचर से बातचीत कर वर्तमान रिपोर्ट जान सकेंगे। पंजाब सरकार पहली बार समूचे पंजाब में एकसाथ बड़े स्तर पर PTM आयोजित कर रही है। इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक अचूक बदलाव के रूप में देखा जा रहा है। इसी आधार पर पंजाब सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के शिक्षा मॉडल को न केवल बड़े निजी स्कूलों के बराबर बल्कि उनसे आगे ले जाने का दावा किया जा रहा है।

पंजाब सरकार के निर्देशों के अनुसार सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोले जाने का समय 10 बजे है। इसके बाद से आज सभी स्कूलों में जितने स्टूडेंट्स हैं, उतनी संख्या में ही उनके परिजन भी पहुंचते दिखाई देंगे। इसके लिए सभी टीचर और स्कूल प्रिंसिपल द्वारा तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा शिक्षा में अचूक बदलाव के लिए पहले ही PTM के लिए तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। CM पंजाब भगवंत मान भी आज पटियाला के सरकारी स्मार्ट स्कूल की PTM में शामिल होंगे। वह शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे बदलाव बारे टीचर और पेरेंट्स, दोनों से बातचीत करेंगे। इन बदलावों को छात्रों के परिजन और टीचर ग्राउंड स्तर पर कैसे देखते हैं, CM उनसे इस संबंध में बातचीत करेंगे। यह पहला मौका है, जब पंजाब का कोई CM सरकारी स्कूल की PTM में शामिल होगा।