Mandi: कोलडैम से फिर छोड़ा गया पानी, लोगों को नदी के पास न जाने की सलाह

बिलासपुर में सतलुज नदी पर बने कोलडैम में जलस्तर बढ़ गया है, जिसके बाद बांध से पानी छोड़ा गया। डैम से पानी छोड़े जाने के बाद सतलुज नदी के जलस्तर में पांच मीटर तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में लोगों को नदी के पास न जाने की सलाह दी गई है।

वहीं, मौसम विभाग ने दो दिन तक हिमाचल प्रदेश के 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट चंबा, कांगड़ा, शिमला, बिलासपुर, कुल्लू, मंडी, सोलन और सिरमौर जिले को दिया गया है।

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए कई जगहों पर प्रशासन की तरफ से टीमों को भी तैनात किया गया है। बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित है। यहां करीब 556 सड़कें बीते 15 दिनों से बंद है।