छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 29 नक्सली को मार गिराया

छत्तीसगढ़ के कांकेर में लोकसभा चुनाव से पहले सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए  29 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इनमें टॉप नक्सली लीडर शंकर राव भी शामिल है। वहीं, इस मुठभेड़ में BSF इंस्पेक्टर रमेश चौधरी सहित 3 जवान घायल हुए हैं। इनमें 2 DRG के जवान हैं, मौके से 5 AK-47 बरामद की गई।

वहीं, घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया। बता दें कि 4 दिन बाद 19 अप्रैल को बस्तर लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है। कांकेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है इसके लिए नामांकन फॉर्म भी भरे जा चुके हैं। कांकेर में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

आपको बता दें कि, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच ये मुठभेड़ साढ़े 5 घंटे चली। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को पिछले कुछ दिनों से कांकेर इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट के इनपुट्स मिल रहे थे इसके बाद पुलिस और BSF ने ऑपरेशन को अंजाम दिया।