सन्देशखाली का मुख्य आरोपी अभी भी फरार, खालिस्तानी मामले में भी जमकर बवाल

सन्देशखाली का मुख्य आरोपी अभी भी फरार, खालिस्तानी मामले में भी जमकर बवाल

सन्देशखाली की घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। इस बीच संदेशखाली मामले की जांच करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग के बाद अब एसटी कमीशन की टीम भी जा रही है।

टीम के सदस्य कोलकाता पहुंच चुके हैं। इस टीम में कमीशन के उपाध्यक्ष अनंत नायक, डायरेक्टर मिरांडा इंगुदम, डिप्टी डायरेक्टर राकेश कुमार दुबे और विभूति भूषण बिस्वाल शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर TMC और बंगाल पुलिस की ओर से दावा किया जा रहा है कि एक सिख IPS अधिकारी को बीजेपी नेताओं ने खालिस्तानी कहा, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।

हालांकि, नेता प्रतिपक्ष सुवेन्दु अधिकारी ने वीडियो दिखाने को कहा है। बता दें, सन्देशखाली का मुख्य आरोपी शाहजहां शेख अब भी फरार चल रहा है।