लुधियाना: तेज आंधी और बिजली ने मचाई तबाही: कई जगह बिजली के खंबे गिरे, 3-4 घंटे बिजली रही गुल

पंजाब के लुधियाना जिले में बारिश के साथ आई तेज आंधी ने तबाही मचा दी है। कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ बिजली भी गिरी है। जिले के साहनेवाल स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बिजली गिरने से स्कूल की कुर्सियां, टेबल व एलईडी जल गईं। तेज आंधी से स्कूल के रोशनदान भी गिर गए। वहां आस-पास मौजूद लोगों ने आग देखकर उसपर काबू पाया। इसके साथ कई शिक्षक पहुंचे। अध्यापकों के मुताबिक इस हादसे की रिपोर्ट बना अधिकारियों को भेजी जाएगी।

तेज आंधी के कारण जिले के जनकपुरी इलाके में बिजली के पोल भी गिर गए जिसके कारण इलाके में 3 से 4 घंटे तक बिजली भी गुल रही साथ ही पोल गिरने से कुछ कारें और रेहड़ी क्षतिग्रस्त हो गईं हालांकि बारिश होने के कारण बाजार खली था जिसके कारण किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई।