PM मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड, UN Headquarr, लंदन समेत कई  जगहों पर होगा प्रसारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बहुचर्चित मन की बात कार्यक्रम का आज 100 वां एपिसोड का प्रसारण होगा. इस कार्यक्रम का प्रसारण देश के 4 लाख केंद्रो पर होगा.

इस कार्यक्रम में अलग-अलग एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने 500 से अधिक भारतीयों से बात की है, साथ ही कई मुद्दों पर चर्चा की है. सफाई, परिक्षा पर चर्चा, पर्यवरण, सोलर एनर्जी समेत कई मुद्दों पर बात की है.

आज 100वां श्रृखंला में कई समाजिक संगठन, सिविल सोसायटी और कई अन्य संस्थाएं भी मन की बात कार्यक्रम में भाग लेंगे साथ ही विदेश में रहने वाले प्रवासी भारतीय भी इस कार्यक्रम को सुनेंगे. कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने मन की बात @ 100 समारोह के दौरान एक डाक टिकट और सिक्का भी जारी किया था.


विदेश में भी होगा प्रसारण


मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड का प्रसारण देश के अलावा विदेश में भी होगा. इस 100 वां एपिसोड का लाइव प्रसारण संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में ट्रस्टीशिप काउंसिल चैंबर में भी दिखाया जाएगा इसके अलावा न्यूयाॉर्क, न्यू जर्सी , लंदन में भी सीधा प्रसारण होगा.