लुधियाना गैस कांड: डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक का बयान, ‘बताया हाइड्रोजन सल्फाइड की वजह से हुआ हादसा’

लुधियान गैस लीक कांड में बड़ा खुलासा हुआ है. डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने बताया कि यह हादसा हाइड्रोजन सल्फाइड लीक होने की वजह से यह हादसा हुआ है जिसमें

11 लोगों की मौत हो गई. वहीं अभी घटना की जांच जारी है, एनडीआरएफ जांच कर रही है मजिस्ट्रेटियल जांच का आदेश भी दिया गया है. इस पूरे मामले में अभी एक व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की गई है.

वहीं पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि घायलों की हालात स्थिर है, दो को सिविल अस्पताल और दो का अपोलो अस्पताल में इलाज जारी है. आपको बता दें कि कल सुबह लुधियान के ग्यासपुरा में जहरीली गैस लीक होने से 11 लोगों की मौत हो गई थी वहीं कई लोग बीमार हो गए थे.

 मृतकों के परिजनों ने बताया कि गैस का असर ऐसा था कि लोगों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई तीन शव नीले पड़ गए थे. संक्रमण के खतरे को देखते हुए लोगों ने एहतियातन घरों के दरवाजे और खिड़कियों को बंद कर लिया था.

आपको बता दें कि पंजाब सरकार ने कल हुए इस हादसे में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और गंभीर रुप से बीमार व्यक्ति को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया था. साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने घटना में हुए बीमार और मृतक के परिजनों को हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया है.