दिल्ली में प्रदूषण पिछले सात साल में सबसे कम, CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों के प्रयासों को सराहा

दिल्ली के मौसम में आजकल बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश के कारण दिल्ली में ठंड का एहसास हो रहा है. बारिश ने गर्मी से तो बचा दिया है साथ ही दिल्ली के लिए एक और खुशखबरी लेकर आया है.

दिल्ली में प्रदूषण से लोगों को निजात मिल रही है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इस साल जनवरी से अप्रैल के बीच पिछले 7 साल मे सबसे साफ दर्ज की गई है.


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली की हवा में पहले चार महीनों में बदलाव देखने को मिल रहा है. साथ ही नियंत्रण बोर्ड ने 2016 से 2023 तक का एयर क्वालिटी के आंकड़े भी पेश किए हालांकि इन आंकड़ों में 2020 का आंकड़ा शामिल नहीं है क्योंकि उस दौरान पूरे देश में कोविड-19 महामारी के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था जिस दौरान किसी तरह की गतिविधियों पर पाबंदी थी जिसमें लोगों की भी आवाजाही भी शामिल है.


दिल्ली की हवा गुणवत्ता में सुधार पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी व्यक्त की और कहा कि दिल्ली की हवा में सुधार हो रहा है ये दिल्लीवासियों की मेहनत का नतीजा है.