लोकसभा चुनाव: भारी पुलिस बल तैनात, हर गाड़ियों की हो रही है चैकिंग

लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई जिसके बाद पूरे देश में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश पुलिस भी एक्शन मोड पर नजर आ रही है। हिमाचल की सभी सीमाओं पर पुलिस का सख्त पहरा लगा हुआ है।

हिमाचल पुलिस ने कांगड़ा जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। जिला पुलिस ने देहरा क्षेत्र के तहत पंजाब की सीमा से सटे इलाकों पर चार बड़े नाके लगाकर यहां से गुजरने वाली हर गाड़ियों की चैकिंग की जा रही है बता दें कि यह कार्यवाही चुनावों के चलते मादक द्रव्य व अन्य गैर कानूनी चीजें ले जाने से रोकने के लिए की जा रही है।