लोकसभा चुनाव: ‘AAP’ ने गुवाहाटी से अपनी उम्मीदवारी वापस ली

आम आदमी पार्टी (आप) की असम इकाई ने राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार को हराने के लिए ‘‘विपक्षी एकता की खातिर’’ गुवाहाटी लोकसभा क्षेत्र से शुकव्रार को पार्टी उम्मीदवार वापस ले लिया।

पार्टी ने इसी के साथ कांग्रेस को डिब्रूगढ़ और सोनितपुर सीट से अपनी उम्मीदवारी छोड़ने के लिये कहा है। दोनों सीटों पर आप पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस और आप दोनों 16-पार्टी संयुक्त विपक्षी मंच, असम (यूओएफए) का हिस्सा हैं, जिसका गठन आम चुनाव एक साथ लड़ने के लिए किया गया है, लेकिन मंच के सदस्यों द्वारा राज्य के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवारों की घोषणा किए जाने के साथ मंच में दरार भी पड़ गयी है।

‘आप’ ने एक बयान जारी कर उन तीन सीट पर उम्मीदवारों के नाम घोषित करने को लेकर कांग्रेस के प्रति नाराजगी जताई है जिनपर वह पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है।

कांग्रेस ने मंगलवार को असम की 12 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जिसमें डिब्रूगढ़ सीट उसने यूओएफए सहयोगी असम जातीय परिषद (एजेपी) के लिए छोड़ा है जबकि लखीमपुर के लिए उम्मीदवार की घोषणा अबतक नहीं की गई है।

एजेपी अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई के नाम की घोषणा शुक्रवार को डिब्रूगढ़ से उम्मीदवार के रूप में की गई थी।

‘आप’ ने फरवरी में ही अपने प्रदेश अध्यक्ष भाबन चौधरी को गुवाहटी से, मनोज धनोवार को डिब्रूगढ़ से और ऋषि राज कौण्डिनिया को सोनितपुर से उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी थी।

‘आप’ ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (रागज)को हराने के लिए, उसने विभिन्न राज्यों में ‘समझौता किया और कुर्बानी दी’। पार्टी ने साथ ही आरोप लगाया कि कांग्रेस ने असम में उस भावना का प्रदर्शन नहीं किया।

‘आप’ का कहना है कि उसने एक महीने पहले तीन सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी क्योंकि यूओएफए के उम्मीदवारों और निर्वाचन क्षेत्रों पर आम सहमति बनने में देरी हो रही थी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘ लेकिन अजीब बात है कि कांग्रेस ने उन तीन निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनके लिए हमने पहले ही अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे, जिससे विपक्ष की संयुक्त राजनीति के लिए संकट पैदा हो गया है।’’