लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड की राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम झारखंड की राजधानी रांची में रोड शो किया। उन्होंने सड़क के किनारे खड़े हुए लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया।

फूलों से सजी भगवा रंग की गाड़ी पर खड़े पीएम मोदी ने हाथों में लिए बीजेपी के चुनाव चिह्न ‘कमल’ को दिखाकर लोगों का अभिवादन किया।

रोड शो के रूट पर सड़क के किनारे बनाए गए मंचों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।

प्रधानमंत्री के साथ रांची से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद संजय सेठ भी थे।

रांची में 25 मई को लोकसभा चुनाव के छठे चरण में वोटिंग होनी है।