Anti Submarine Ship : समुद्र में उतरा स्वदेशी युद्धपोत ‘बाहुबली’, जानिए इसकी क्या है खासियत?

Anti Submarine Ship : समुद्र में उतरा स्वदेशी युद्धपोत ‘बाहुबली’, जानिए इसकी क्या है खासियत?

चांद पर परचम लहराने वाला भारत रक्षा क्षेत्र में भी अपनी पकड़ लगातार मजबूत कर रहा है. हिंद महासागर पर चीन अपनी नजरें जमाकर बैठा है. जमीन और आसमान के साथ-साथ समुद्र में भी अपनी ताकत का इजाफा कर रहा है. तो वहीं भारत भी लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने की कोशिश में लगा है.

कोच्चि शिपयार्ड में लान्च हुई तीन शिप

समुद्र में भारत की ताकत लगातार बढ़ रही है. इसी कड़ी में 30 नवंबर को गुरुवार को कोच्चि शिपयार्ड में एक साथ तीन एंटी सबमरीन शिप को पानी में लॉन्च किया गया. जो पूरी तरह स्वदेसी हैं. यानि अब उम्मीद है कि ये शिप कोस्टल वॉटर में दुश्मन की सबमरीन के खिलाफ ऑपरेशन में नेवी को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे.

भारतीय नौसेना में शामिल तीनों जहाजों के नाम आईएनएस माहे, आईएनएस मालवन और आईएनएस मंगरोल है. जिनका नाम ऐतिहासिक भारतीय बंदरगाहों के नाम पर रखा गया है. और ये नवंबर 2024 तक कमीशनिंग के लिए तैयार हो जाएंगे.

ये हैं एंटी सबमरीन शिप की खासियतें