चंडीगढ़-शिमला NH-5 पर हुआ लैंडस्लाइड, हाईवे को किया गया बंद, यातायात को किया गया डायवर्ट

चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाईवे-5 पर एक बार फिर लैंडस्लाइड की घटना हुई है बता दें कि यह घटना नेशनल हाईवे-5 सोलन के कोटी के पास हुई है जिसके बाद कोटी में फोरलेन का करीब 40 मीटर हिस्सा धंस गया है जिसके बाद सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है इस कारण सड़क के जल्द बहाल होने की उम्मीद भी कम है जिसके बाद आलम यह है कि सड़क पर पैदल चलने लायक भी जगह नहीं बची।

नेशनल हाईवे-5 पर हुई लैंडस्लाइड की घटना के बाद आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो चुकी है और हाईवे को बंद कर दिया गया है। हाईवे बंद होने के कारण यातायात को वैकल्पिक सड़क जंगेशू-कसौली होते डायवर्ट किया गया है। इससे जंगेशू-कसौली सड़क पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है। जिसके बाद लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने जरूरी हो तो ही इस रूट पर यात्रा करने की सलाह दी है।