KS Makhan Arrested: पंजाबी गायक के.एस.मक्खन को कनाडा से किया गया गिरफ्तार…

कनाडा से K.S Makhan को Gun Violence के आरोप में अरेस्ट कर लिया गया है। वहीं इसके साथ और कौन-कौन शामिल था इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि के.एस मक्खन को अरेस्ट कर लिया गया है।

आपको बता दें कि इस बात की जानकारी खुद उनके किसी जानकार द्वारा साझा की गई है। इसी के साथ KS Makhan का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होनें काले रंग की जैकेट पहनी हुई है, और वह मुस्कुरा रहे हैं।

वहीं के.एस मक्खन ने हाल ही में सिंगिंग लाइन में दोबारा कदम रखा था, लेकिन उन्हें Gun Violence  के चक्कर में अरेस्ट कर लिया गया है और कितने समय के लिए अरेस्ट किया है इसके बारे में भी अभी जानकारी सामने नहीं आयी है । साथ ही इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि उन्हें जमानत पाने में कितना वक्त लगेगा।