Chandigarh School Reopen: स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर चंडीगढ़ के शिक्षा विभाग ने लिया ये बड़ा फैसला

School

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोविड के घटते मामलों के बीच चंडीगढ़ प्रशासन के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शैक्षणिक संस्थानों के लिए अहम आदेश जारी किया है. एजुकेशन डिपार्टमेंट के अनुसार  1 फरवरी से 10वीं-12वीं कक्षा की पढ़ाई ऑफलाइन मोड में होगी. हालांकि आदेश में यह भी कहा गया हैक छात्र अगर चाहें तो वह ऑनलाइन पढ़ाई भी कर सकते हैं.

वहीं चंडीगढ़ प्रशासन के उच्च शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश के अनुसार विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों को कुछ प्रतिबंधों  के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी गई है.

उच्च शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में कहा है जो छात्र यूनवर्सिटी या कॉलेज आएं, उन्होंने 15-18 वर्ष के किशारों को लगाए जा रहे टीकों की कम से कम एक खुराक जरूर ली हो. इसके साथ ही कहा गया है कि सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ समेत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी बच्चों ने टीकों की दोनों खुराक लगवाई हो.

आदेश में कहा गया है कि सभी सार्वजनिक लाइब्रेरी में क्षमता का 50 फीसदी ही बैठने की अनुमति देनी होगी ताकि कोविड प्रोटोकॉल का उचित पालन हो पाए. इसके साथ ही हॉस्टल जाने वालों को कम से कम 72 घंटे पुरानी RT-PCR जांच की रिपोर्ट देनी होगी