Khelo India Para Games: प्रधानमंत्री मोदी ने एथलीटों को दीं शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पहले खेलो इंडिया पैरा खेलों में भाग लेने वाले सभी एथलीटों को शुभकामनाएं दीं और इस अवसर को ‘‘समावेश और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम’’ बताया।

मोदी ने ‘ट्विटर’ पर कहा, ‘‘पहले खेलो इंडिया पैरा खेल शुरू होने पर, भाग लेने वाले सभी एथलीटों को मेरी शुभकामनाएं। यह समावेश और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’

वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत 2030 में होने वाले एशियाई पैरा खेलों में 200 पदक जीतने का लक्ष्य बना सकता है जो हाल में चीन में खेले गए खेलों से लगभग दोगुना होगा।