केरल: PM मोदी ने गुरुवयूर मंदिर में पूजा-अर्चना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह केरल के प्रसिद्ध भगवान कृष्ण मंदिर गुरुवयूर में पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री ने पारंपरिक पोशाक ‘मुंडू’ और ‘वेष्टि’ (सफेद शॉल) पहनकर मंदिर में पूजा-अर्चना की। मोदी सुबह करीब 7:35 बजे हेलीकॉप्टर से गुरुवयूर पहुंचे और वहां श्रीकृष्ण कॉलेज मैदान पर उतरे। यहां उनके स्वागत के लिए सैकड़ों बीजेपी समर्थक और कार्यकर्ता घंटों से जुटे हुए थे।

हेलीपैड पर सभी उम्र के लोगों ने बीजेपी के झंडे लहरा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने पार्टी के रंग की हैट और टोपियां पहन रखीं थीं।

हेलीपैड से मोदी श्रीवालसम गेस्ट हाउस गए जहां उन्होंने मंदिर में पूजा करने से पहले केरल की पारंपरिक पोशाक पहनी। पूजा-अर्चना के बाद मोदी अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल होंगे।

इसके बाद में वो कोच्चि लौटने से पहले त्रिशूर जिले के त्रिप्रयार श्री राम स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। यहीं पर पीएम मोदी केंद्र सरकार और पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।