ED के सामने आज भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, AAP ने समन को बताया गैरकानूनी

ED के सामने आज भी पेश नहीं हुए केजरीवाल, AAP ने समन को बताया गैरकानूनी

दिल्ली के सीएम केजरीवाल आज यानी सोमवार 17 फरवरी को भी ईडी के सामने पे नहीं होंगे। ईडी ने शराब घोटाले में पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को छठा समन भेजा था। वहीं, इससे लेकर आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह समन गैरकानूनी है। ईडी के समन की बैधता को लेकर कोर्ट का फैसला आना बाकी है। तो ईडी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

ईडी ने केजरीवाल को भेटा था छठा समन

ईडी ने सीएम केजरीवाल को छठा समन भेजकर 17 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। ​​​​इससे पहले जांच एजेंसी केजरीवाल को 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज चुकी थी. लेकिन पांच समन के बाद भी दिल्ली CM पूछताछ के लिए नहीं आए तो ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका लगाई थी.

भाजपा मुझे गिरफ्तार करवाना चाहती है

वहीं, सीएम केजरीवाल ने 16 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भाजपा दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला रही है। हमारी पार्टी के 2 विधायकों से उन्होंने संपर्क किया और दावा किया था कि केजरीवाल को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।