कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद को बनाया गया CBI का नया चीफ, हिमाचल से संबंध रखते हैं IPS अधिकारी प्रवीण सूद

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से संबंध रखने वाले आईपीएस (IPS) अधिकारी प्रवीण सूद को बतौर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का नया चीफ नियुक्त किया गया है। IPS अधिकारी प्रवीण सूद इस वक्त कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक के पद पर काबिज हैं। आपको बता दें कि प्रवीण सूद को सीबीआई का निदेशक एक चयन समिति के द्वारा लिया गया है जिस चयन समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायधीश (Chief Justice of India) डीवाई चंद्रचूड़ व लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल थे और IPS अधिकारी प्रवीण सूद को सीबीआई का नया निदेशक बनाने का निर्णय तीनों की सर्व सहमति से लिया गया है।

आपको बता दें कि आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद ने 1989 में मैसूर (Mysore) के सहायक पुलिस अधीक्षक के पद से कैरियर शुरू किया था। 2004 से 2007 तक मैसूर में पुलिस कमिश्नर भी रहे। मैसूर में सेवारत रहने के दौरान आईपीएस प्रवीण सूद ने पाकिस्तान मूल के आतंकवादियों की गिरफ्तारी में भी अहम भूमिका निभाई थी। प्रवीण सूद को सीबीआई का नया निदेशक बनने पर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बधाई भी दी।