करनाल: कृषि क्षेत्र के लिए ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग ले रही महिलाएं

हरियाणा में महिलाओें को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है जिसका उपयोग खेती में उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। करनाल शहर में स्थापित ड्रोन इमेजिंग एंड सर्विलांस सेंटर में महिलाओं को कृषि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग दी जा रही है।

हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। ये महिलाएं कृषि ड्रोन पायलट बनकर कृषि क्षेत्र में रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मेडिकल सहित सिविल और डिजास्टर मैनेजमेंट के क्षेत्र में ड्रोन के साथ काम करती नजर आएगी।

बता दें कि, यह महिला सशक्तिकरण की तरफ एक बड़ा कदम है। ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग के लिए महिलाएं भी काफी बढ़-चढ़कर आगे आ रही है।