Kargil Vijay Diwas: द्रास में शहीदों के परिवार से मिले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बोले- ‘कारगिल युद्ध भारत के ऊपर एक थोपा गया युद्ध था’

पूरा देश आज 24वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है इस मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्रास में एक आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे उन्होंने वहां शहीदों के परिवार से मुलाकात भी की। गौरतलब हो कि आज के ही दिन वर्ष 1999 में दुनिया के सबसे दुर्गम युद्ध क्षेत्रों में से एक द्रास सेक्टर में भारत और पाकिस्तान का युद्ध हुआ था जिस युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को खदेड़ दिया था। इसी जीत का आज पूरा देश जश्न मना रहा है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस कार्यक्रम में देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दीं। इस मौके पर उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी शहीदों को द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कहा कि कारगिल युद्ध भारत के ऊपर एक थोपा गया युद्ध था। उस समय देश ने पाकिस्तान से बातचीत के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया। खुद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजेपयी ने पाकिस्तान की यात्रा करके कश्मीर सहित अन्य मुद्दों को सुलझाने का प्रयास किया था। लेकिन पाकिस्तान ने भारत पीठ में खंजर घोंप दिया।